Marriage Anniversary Wishes: वर्षभरात आपल्या कुटुंबात लग्नाचा वाढदिवस हा कुणाचा ना कुणाचा असतोच. आपण नेहमी सगळ्यांना शुभेच्छा देण्यासाठी 'हॅप्पी मॅरेज अॅनिव्हर्सरी' असा सर्वसाधारण मेसेज करतो. पण हा मेसेज जवळपास सगळेच जण पाठवतात. अशा वेळी जर तुम्हाला काही हटके पद्धतीने शुभेच्छा द्यायच्या असतील तर तुम्ही शायरी देखील पाठवू शकता. पण या शुभेच्छा देणाऱ्या शायरी कुठे शोधायच्या? असा प्रश्न सर्वांना पडतो. खाली तुम्हाला लग्नाच्या वाढदिवसाच्या शुभेच्छा देणाऱ्या काही शायरी देण्यात आल्या आहेत.
१)
कोरे केनवास जैसे मेरे जीवन में,
आप हैं रंग,शांत बहती इस नदी में,
आप हैं उमंग,जीवन से न जाए खुशियों का मेला,
दुआ है हमारी, आप हमेशा रहे संग।
सालगिरह मुबारक
२)
दिन गुजरेंगे और साल बीत जाएंगे,
घड़ी टिकटिकाएगी और लम्हे बीत जाएंगे,
समय के अंत और उसके पार भी,
हम सिर्फ आपको अपना मीत पाएंगे।
शादी की सालगिरह मुबारक
३)
अंधेरे में चिराग की तरह,
तपती धूप में फुहार की तरह,
साथ देते रहेंगे हम आपका,
सावन में बहार की तरह।
सालगिरह मुबारक
४)
आपको देख कर सुबह खिलखिलाती है,
आपके आगे चांदनी भी शर्माती है,
आपकी खूबसूरती की क्या तारीफ करूं,
आपसे मेरे जीवन में बहार आ जाती है।
हैप्पी मैरिज एनिवर्सरी
५)
मेरे इस मकान को घर बनाने के लिए शुक्रिया,
मुझे अपना बनाने के लिए शुक्रिया,
मैं तो काफिर था तुमसे मिलने से पहले,
मुझे खुदा की रहमत दिखाने के लिए शुक्रिया।
सालगिरह मुबारक
६)
शब्दों से खेलना हमें आता नहीं है,
आपके सिवा मन को कोई भाता नहीं है,
दोनों जहां भी साथ हो तो हम बेज़ार हैं,
दिल आपके बिन कोई गीत गाता नहीं है।
शादी की सालगिरह मुबारक
७)
तू आरज़ू है मेरी, मैं कामिल तुझसे हूं,
तू राह है मेरी, मैं मुसाफिर तेरा हूं।
सालगिरह मुबारक
८)
अंजान सफर में एक अंजान राही की तरह मिली थी,
यह राह कब मंजिल बन गई, पता ही नहीं चला
शादी की सालगिरह मुबारक
९)
सुबह के लिए जैसे सूरज जरूरी,
रात के लिए जैसे चंद्रमा जरूरी,
आप दोनों के लिए वैसे ही
एक दूसरे का साथ जरूरी।
हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी
१०)
प्रेम की ये डगर दूर तलक जाएगी,
मेरे दोस्त को सालगिरह की शुभकामनाएं देने
परियां भी ज़मीन पर उतर आएंगी।
सालगिरह मुबारक
११)
जीवन का हर दिन खुशियों से भरा हो,
आपकी जिंदगी का हर मौसम हरा हो,
न आए कभी आप दोनों की आंखों में आंसू,
आपका हर सपना, हर सच सुनहरा हो।
शादी के सालगिरह की शुभकामनाएं
संबंधित बातम्या